झुंठा ब्यावर / रायपुर- झुंठा रायपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 162 माता मगरी चौराहा झुंठा ग्राम में बुधवार को बाइक चालक की पिकअप गाड़ी की टक्कर से हुई मौत घटना की जानकारी मिलने पर रायपुर थाना के पिपलिया कलां चौकी एएसआई सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम सहित पहुंचे मौके पर जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को रायपुर निवासी दौलत प्रकाश पुत्र बृजमोहन गुप्ता उम्र 50 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से पिपलिया कलां की तरफ जा रहे थें, उस दौरान पिकअप गाड़ी संख्या Rj.21.GB.4635 तेज रफ्तार से बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया, पिकअप गाड़ी के हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस की मौजूदगी में मृतक का शव बर टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से रायपुर चिकित्सा की मोर्चरी में रखवाया गया, पिकअप चालक दुर्घटना के दौरान अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
Başakşehir su kaçağı tespiti Beyoğlu’ndaki binamızda tespit ettikleri su kaçağını hızlıca onardılar. Herkese öneririm. https://www.useallot.com/1663011305140164_7263