टुण्डी बेहड़ा के 22 वर्षीय युवा कांवरिया को बांका जिला के कटोरिया क्षेत्र में चाकू मारकर हुईं हत्या
कांवरियों के प्रति सूरक्षा व्यवस्था की पोल इस हत्या ने खोलकर रख दिया
- टुंडी / धनबाद
- दीपक कुमार पाण्डेय
टुंडी प्रखण्ड के लछुरायडीह पंचायत के बेहड़ा निवासी विकास मंडल के पुत्र अभिषेक मंडल उर्फ असित मंडल 22 वर्ष को छापरिया धर्मशाला के निकट कोलुहवा मोड़ के समक्ष रात्रि लगभग 09:30 बजे मृतक लघुशंका हेतु गया , हत्यारे ने उसकी मोबाइल छीन लिया जब वह चिल्लाते हुए हत्यारों की ओर दौड़ा तो चोरों ने उसके गर्दन पर चाकू से आर-पार कर दिया।। हालांकि कुछ साथी उसके सहयोग में आवाज़ की ओर दौड़े थें, परन्तु तब-तक विलम्ब हो चूंकि थी ।।
बताते चलें की मृतक अभिषेक मंडल उर्फ असीत मंडल लछुरायडीह पंचायत एवं कमारडीह पंचायत अंतर्गत से 14 कांवरिया के साथ बाबा भोलेनाथ के दरबार में जल अभिषेक हेतु गये थें । मृतक अपने 14 साथियों के साथ अजगैबीनाथ मंदिर क्षेत्र/ सुल्तानगंज से जल लेकर निकले थे बाबा नगरी जल अभिषेक हेतु परन्तु रास्ते में ही मोबाइल छिनताई हुईं और पिछा कर चोरों को पकड़ने का मूल्य जीवन देकर चुकानी पड़ी।
समाचार लिखें जातें वक्त कमारडीह के मुखिया जय नारायण मंडल एवं लछुरायडीह पंसस जगदीश चन्द्र मंडल अपने क्षेत्र के 20-25 सहयोगी साथियों के मिलकर मृतक के पोस्टमार्टम के उपरान्त लेकर आ रहे हैं, दोपहर 11 बजे तक आने की बात कही ।।
Thanks, I’ve recently been looking for info approximately this topic for a long time and yours is the greatest I have discovered so far. But, what concerning the conclusion? Are you sure concerning the source?