पत्रकारिता में कलम एकदम साफ-सुथरी एवं सीधी सत्य के धुरी पर निरन्तर चलती रहनी चाहिए – जिला मंत्री राजेश तिवारी
- प्रयागराज
- रिपोर्ट विजय शुक्ला लूमिया टाईम्स न्यूज़
पत्रकारिता में कलम एकदम साफ-सुथरी एवं सीधी सत्य के धुरी पर निरन्तर चलती रहनी चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने एशोसिएशन पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मीडिया संयोजक पी०सी०पाण्डेय से बारा तहसील के सामने एस०पी० मौर्या साईबर कैफे में कही।
ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं एशोसिएशन पत्रकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मीडिया संयोजक पी०सी०पाण्डेय के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक सम्बन्ध हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार वतन का तीसरा सिपाही होता है जो सच्चाई को एकदम साफ आईने के भाँति कलम की ताकत से प्रदर्शित करता है।इसीलिए पत्रकार को कलम का सिपाही भी कहा जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि पाण्डेय महान ईश्वरभक्त एवं ईमानदारी के प्रतिमूर्ति हैं और पत्रकारिता के साथ ही साथ समाजसेवा में भी सदैव तत्पर रहते हैं।
गरीब-दुखियारों के उत्थान हेतु निरन्तर प्रयासरत रहते हैं और आज इसी के बदौलत समूचे बारा क्षेत्र में एक अलग ही पहचान रखते हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान ज्योति में वर्णित किया कि मानव का अर्थ ही सत्य एवं न्याय है।यदि मानव में यह गुण नही है तो वह संसार के अन्य प्राणियों के भाँति है जिन्हें सत्य एवं न्याय का कोई ज्ञान नही है।
मनुष्य का तन मिला है तो मानव के कर्तव्य-रूढ़ी सत्य एवं न्याय निरन्तर आत्मा में प्रवाहित रहना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने मनुष्य के कर्तव्यपरायणता होने अर्थ सत्य एवं न्याय में रमे होना बतलाया जो मनुष्य की वास्तविक पहचान है।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री द्वारा पत्रकारिता की ओर बताए गए कदम एकदम अनूठे एवं वास्तविक पत्रकारिता को दर्शाता है।इस सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा रूप नारायण मिश्रा, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
This web site is really a walk-through for all of the info you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and you’ll definitely discover it.
I’ve been exploring for a little bit for any high quality articles or blog posts on this sort of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this information So i’m happy to convey that I have an incredibly good uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I most certainly will make sure to don’t forget this web site and give it a glance on a constant basis.