Short News

नाहटा ने की तेरापंथ सभा के प्रबंध मंडल की घोषणा

  • उदयपुर

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल नाहटा ने शासनश्री मुनि सुरेशकुमार के दर्शन कर सत्र 2024-26 के लिए अपने पदाधिकारियों के मनोनयन की घोषणा की है.


निवर्तमान अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया, उपाध्यक्ष विनोद कच्छारा, कमल पोरवाल, मंत्री अभिषेक पोखरना, कोषाध्यक्ष भगवती सुराणा, सहमंत्री ओमप्रकाश पोरवाल, मनोज लोढ़ा, संगठन मंत्री मनीष नागोरी को मनोनीत किया। इस अवसर पर रणजीत पगारिया, राकेश नाहर, मुकेश कच्छारा, विनोद चंडालिया, अनिल पोरवाल आदि उपस्थित रहे।


मंत्री अभिषेक पोखरना ने बताया की इस अवसर पर शासनश्री मुनि सुरेशकुमार ने कहा की हमारी मर्यादा के अनुसार समाज का जो अच्छा लगे वही कार्य करना। मुनि सम्बोधकुमार और मुनि सिद्धप्रज्ञ ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर प्रबंध मंडल की अनौपचारिक बैठक भी आयोजित की गई जिसमे सभाध्यक्ष कमल नाहटा ने कहा की “सबका साथ, समाज का विकास” की थीम पर कार्य करते हुए सम्पूर्ण समाज का साथ लेकर समाज का विकास किया जाएगा। अंत मे नवमनोनीत मंत्री अभिषेक पोखरना ने आभार व्यक्त किया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button