शाहपुरा न्यूजNews

शाहपुरा ब्लॉक में संचालित विद्यालयों के नाम हुए संशोधित, विधायक बैरवा की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने किए आदेश

  • शाहपुरा 


शाहपुरा विधानसभा सभा क्षेत्र की पंचायत सति शाहपुरा में संचालित रामिजकीय विद्यालयों के नाम परिवर्तन करने के सम्बन्ध में राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।


सरपंच संघ के ब्लॉक सचिव एवं सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने बताया शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालयों का नाम संशोधित कर ग्राम पंचायत आमली कलां के राप्रावि चमारों का झौपड़ा का राप्रावि शंकर नगर आमली कलां, डाबला चांदा के राप्रावि चमारों का झौपड़ा का राप्रावि शिव कॉलोनी मुहलां,बोरड़ा बावरियान के राप्रावि चमारों का झौपड़ा का राप्रावि वार्ड नं.4 बोरड़ा,कनेछन खुर्द के राप्रावि खेड़ा चमारान का राप्रावि शिवपुरा कनेछन खुर्द, लसाड़िया के राप्रावि चमारों का झौपड़ा का राप्रावि शिवनगर आंटोली,तस्वारिया बांसा के राप्रावि चमारों का खेड़ा का राप्रावि रामनगर तस्वारिया बांसा किया गया है। वर्षो से चली आ रही मांग पूरी होने पर विधान सभा वासियों ने खुशी जताते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं क्षेत्रीय विधायक लालाराम बैरवा का आभार व्यक्त किया है।

विदित है कि 1999 में राज्य सरकार द्वारा राजस्व ग्रामों के नजदीक निवास करने वाली बस्तियों में प्राथमिक विद्यालय स्तर की राजीव गांधी पाठशालाएं खोली गई थी। 2005 में भाजपा सरकार ने उन पाठशालाओं का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में परिवर्तित कर दिया। उन बस्तियों का धीरे धीरे विस्तार होने पर पर वहां पर सभी जातियों के परिवार निवास करने लगे हैं। परन्तु विद्यालयों का नाम चमारों का खेड़ा या चमारों का झौपड़ा होने से बैरवा जाति के साथ-साथ निवासरत अन्य जाति के परिवारों को भी जातिगत आधार पर विद्यालयों के नाम होने पर एतराज रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों द्वारा वर्षों से विद्यालयों के नाम परिवर्तन करने की मांग की जा रही थी।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button