वर्द्धमान मेकअप आर्टिस्ट विभाग में नेचर मेकअप लुक” प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
लोकेशन – ब्यावर
झुंठा ब्यावर / रायपुर – श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग द्वारा सोमवार को “नेचर मेकअप लुक” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पर्यावरण से संबंधित लुक तैयार किया।
थीम आधारित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने क्रमशः सेव नेचर, सेव अर्थ, गार्डन, बटरफ्लाय आदि का लुक तैयार किया । जिसमें प्रथम स्थान पर मनीषा लालवानी, याशिका भोजवानी, आरती बागरेचा ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मेकअप छात्राएं क्रमशः कविता, मुस्कान, पायल, लक्ष्मी, पायल सेन, ऐश्वर्या, मेघा मेघवाल व उर्मिला ने भाग लिया।
शिक्षण समिति मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने छात्राओं की मेकअप कला व पर्यावरण को बचाने की पहल की प्रशंसा की व भविष्य में अपनी इसी कला के द्वारा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढ़ा ने छात्राओं के संपूर्ण नेचर लुक को बारीकी से परख कर छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर व्याख्याता छवि गरवाल, शबाना शेख़, रितु प्रजापति, प्रियंका मंगरोला, नीलम खत्री, अंजलि जांगिड, सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।