कानुजा
कैलाश गुर्जर झाला की चौकी
कैलाश गुर्जर झाला की चौकी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12 के में नई प्रतिभाएं निकल के आ रही है।
अभावग्रस्त क्षेत्र से निकल रही है प्रतिभाएं
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानूजा के विद्यार्थी नीलम चौहान ने कक्षा 12 कला वर्ग में 85.60 % अंक लाकर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है
फुलवरिया ने प्रतिभावान विद्यार्थियों से दूरभाष के जरिए संपर्क कर इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की,साथ समस्त स्टाफ साथियों को भी बधाई दी।