Short NewsNews
बारवा के कृषि बेरे में गिरी नीलगाय, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
फालना| बाली उपखंड के बारवा गांव के एक कृषि बेरे पर देर रात को एक व्यस्क नर नीलगाय कुए में गिर गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्रपाल सिंह को दी।
वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्रपाल सिंह ने रेस्क्यू टीम के साथ क्रेन को भी मंगवाया। रेस्क्यू टीम की सहायता से अलसुबह से प्रयास कर बाली रेस्क्यू टीम के गोविंद प्रजापत व कांतिलाल प्रजापत ने वनविभाग के साथ रेस्क्यू कर नीलगाय को बाहर निकाला। साथ ही कुए में गिरे नर नीलगाय के स्वस्थ पाए जाने पर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। इस मौके पर वनविभाग से भुरसिंह, दिलीप सिंह, ग्रामीण प्रकाश, भूराराम रायका सहित ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े श्री मानस सुंदर कांड मंडल की बैठक का हुआ आयोजन, 16 जनवरी को बाली में होगा सुंदर कांड
One Comment