Breaking Newsराजस्थानशाहपुरा न्यूज
क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम का रामनिवास धाम में स्वागत
शाहपुरा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम के शाहपुरा पहुंचने पर रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम में बुधवार को संत जग बल्लभ राम तथा चातुर्मास आयोजक बालू राम सोमानी की ओर से स्वागत अभिनंदन कर उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. संघ के चित्तौड़ प्रांत कार्यवाह डॉक्टर शंकर लाल माली. प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत सत्य प्रकाश काबरा यशवंत बे ली मौजूद रहे.
संतो से मुलाकात करते हुए क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए आज संतों द्वारा जो उपक्रम किया जा रहा है वह अतुलनीय है भारत पुन विश्व गुरु इन संतों के कारण ही बन पाएगा हम सबको सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए सदैव काम करते रहना होगा.