इंटरनेशनल राइफल शूटर्स गजेन्द्र सिंह राणावत प्रथम बार फालना आगमन पर आज उनका एसजीएसएसपी कमांडो कैंप द्वारा सोनी समाज की छात्रावास मैं समाजसेवी अमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में एक स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ.
जिसमें राइफ़ल सुटर्स राणावत ने कहा कि मेहनत एक ऐसा शब्द है जिस पर यदि व्यक्ति अमल करें तो उसके देखे हुए हर ख़्वाब सच होते हैं दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं जो बग़ैर इसके अपने जीवन में कुछ भी पाया हो कलियुग में क़िस्मत बीं उनका साथ देती है जो कर्म करते हैं या फिर कहे कड़ी मेहनत करते हैं इस अवसर पर कमांडो कैंप के अध्यक्ष प्रेम वीर आर्य ने नेशनल राइफल शूटर गजेंद्र सिंह जी को माला व गौ माता की स्मृति चिन दे कर उनका स्वागत किया गया डॉक्टर विजय शर्मा शारीरिक शिक्षक प्रवीण चौधरी,उत्तम सिंह,दूदा पूरी कमांडो विनय आर्य,गीता देवासी,तपस्वी राज सांदू,उर्मिला मारू,गुरमैल सिंह आदि लोग स्वागत सत्कार कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े मुख्य वक्ता पाराशर ने जल बचाने की चुनौतियों के बारे में बताया
WONDERFUL Post.thanks for share..more wait .. …