VIDHYA BHARATI NEWSShort News

गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्या भारती का उद्देश्य – महेंद्र दवे

तखतगढ़

राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक तखतगढ़ में विद्या भारती जोधपुर प्रांत का पांच दिवसीय विषय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे ,ओम्ं व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

WhatsApp Image 2024 05 13 at 10.04.40 e1715576350831

प्रांतीय सचिव महेंद्र कुमार दवे ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा की बालक का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब उसमें आधारभूत विषय के साथ सुलेख, इंग्लिश स्पोकन, वैदिक गणित ,कंप्यूटर एवं शिशु वाटिका पद्धति से शिक्षण हो। कार्यक्रम के समय प्रांतीय मंत्री मोहनलाल जोशी, आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के व्यवस्थापक जयचंद गोलेछा, कोषाध्यक्ष जयरामदास वैष्णव, राय गांधी प्रबंध समिति संरक्षक डॉक्टर चंदनमल गांधी उपस्थित रहे।

सुरेश मालवीय सचिव आदर्श शिक्षा संस्थान बाली ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय करवाया एवं पांच दिवसीय कार्य की योजना बताई। प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी ने बताया कि प्रांतीय विषय प्रशिक्षण वर्ग मे 225 आचार्य व आचार्या 5 दिन विद्या मंदिर में रहकर अपने-अपने विषय का प्रशिक्षण लेंगे।


यह भी पढ़े   धणा गांव में क्षत्रिय सरगरा समाज के स्नेह मिलन एवं प्रतिभावान सम्मान-समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button