सरकारी बंजर भूमि पर दबंग महिलाओं द्वारा किया गया कब्जा
तेजस टूडे ब्यूरो प्रयागराज से शिवेन्द्र नारायण तिवारी
- प्रयागराज शंकरगढ़
- रिपोर्ट विजय शुक्ला लूणिया टाईम्स न्यूज़
आवाज उठाने वालों को मिलती हैं गालियां और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी
जनपद के विकास खंड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों को ताक पर रखकर उड़ाई जा रही. धज्जियां बता दे कि देवरा ग्राम पंचायत के मजरा इटवा में बंजर भूमि जो तकरीबन 5 बिस्वा है उक्त भूमि पर दबंग महिलाओं द्वारा स्थाई वा अस्थाई रूप से कब्जा कर लिया गया है।जिसमे विवाद होने के संभावना को देखते हुए ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी डलवा कर सार्वजनिक रूप से निर्माण कराने के लिए बोला गया जिसकी अगुवाई गांव के ही शिवेन्द्र नारायण तिवारी द्वारा किया जा रहा था किंतु दबंग महिलाओं द्वारा जो की पहले से ही उक्त भूमि पर जबरन कब्जा जमा रखा है वो महिलाए आए दिन गाली गलौज करती रहती है और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकियां भी देती हैं.
तुम्हारे ऊपर एससी एसटी एक्ट लगवा देने तुम चाहे जिसके पास जाओ और बुला लो तुम्हे कोई नही बचा सकता हम तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा देंगे सरकार हमारी है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता उक्त मामले की शिकायत कई बार चौकी नारीबारी में की गई साथ ही ग्राम प्रधान रत्नाकर सिंह से भी की गई और जब प्रधान और चौकी प्रभारी के आने के बाद उनको शांत कराया जाता है तो वो महिलाए उनके जाने के बाद और भी गालियां देने लगती है जिनपर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही हैं।