News
घाणेराव में समुन्द्र दोहन कार्यक्रम रविवार को, पुर्व संध्या सरपंच मेवाड़ा ने कराडी तालाब का किया निरीक्षण
देवासी समाज प्रजापत समाज हीरागर समाज द्वारा आयोजित होगा समुन्द्र दोहन कार्यक्रम
देसुरी। सरपंच संघ पाली जिला अध्यक्ष घाणेराव सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा ने कराडी तालाब का शनिवार शाम को निरक्षण किया।
मेवाड़ा ने रविवार को सुबह 10 बजे से देवासी समाज प्रजापत समाज हीरागर समाज द्वारा समुन्द्र दोहन को लेकर पुर्व तैयारियों का जायजा लिया एवं रास्ते का निरीक्षण किया। जहां जहां रास्ता खराब नजर आया तुरंत जेसीपी से रास्ता दुरस्त कराने हेतु दिशानिर्देश जारी किए.
मेवाड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम शानदार तरीके से पुर्ण होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में किसी भी समाज का कार्यक्रम है उसे सहयोग करना हमारा फ़र्ज़ बनता है और हम कंधे से कंधा मिलाकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर देवासी समाज प्रजापत समाज हीरागर समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।