Short News
परोपकारीणी सभा के प्रधान ओम मुनि जी आज आयेंगे पाली
- पाली 19 जुलाई।
घेवरचन्द आर्य पाली
महर्षि दयानन्द जी महाराज की उतराधिकारी परोपकारीणी सभा अजमेर के मान्य प्रधान ओम मुनि जी, एवं मंत्री कन्हैयालाल जी आज 10:30 बजे पाली पहुंच रहे हैं।
आर्य समाज पाली प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि वे महर्षि दयानन्द जी महाराज के 200 वे जन्म वर्ष पर परोपकारिणी सभा द्वारा मनाया जा रहा ऋषि मेला और आर्य समाज को गतिशील बनाने के लिए आवश्यक चर्चा करके आर्यों का मार्गदर्शन करेंगे।
आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य तथा आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार ने सभी आर्य वीर विरांगनाओं से अनुरोध किया है कि वे 11:00 बजे तक आर्य समाज पाली में पहुंच कर मुनि जी का स्वागत सत्कार करें और उपदेश सुनकर लाभ प्राप्त करें।