NewsShort Newsस्थानीय खबर
मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी कि शिकायत पर बिजोवा से खारडा सडक कि गुणवत्ता की जांच हुई
रानी /मारवाड़ –
आज क्षेत्रीय विधायक केसाराम चौधरी कि शिकायत पर 10 सडको कि गुणवत्ता की जांच हेतु सा.नि. वि. वृत पाली द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा सड़क बिजोवा रानी से खारडा रानी पर गुडा महाराम के बीच मे पिट खोद कर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई।
विधायक प्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव व नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान ने बताया कि हमारे सामने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई जो तय मानक मापदंडों के अनुसार संतोषप्रद पाई गई।
यह भी पढ़े विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर (द्वितीय चरण) संपन्न, सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित