फालना में विद्याभारती विद्यालयों का एक दिवसीय विषय प्रशिक्षण वर्ग संपन
विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित जिले के आदर्श विद्या मंदिरो का एक दिवसीय विषय प्रशिक्षण वर्ग स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में संपन्न हुआ.
- मां भारती, ओम व मां शारदा के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर वर्ग का शुभारंभ किया गया.
एक दिवसीय वर्ग में विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा पांच आधारभूत विषय शारीरिक, योग, संगीत, संस्कृत, नैतिक एवम आध्यात्मिक शिक्षा के साथ अन्य अंग्रेजी स्पोकन, वैदिक गणित, कंप्यूटर, शुद्ध और सुंदर लेख तथा घोष का प्रशिक्षण जिला एवम संकुल के विषय प्रमुखों द्वारा दिया गया। प्रातः 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक चले इस प्रशिक्षण वर्ग में कुल चार कालांश जिसमे विषय उद्देश्य, वार्षिक योजना, पाठ योजना व क्रियात्मक शिक्षण करवाया गया।
समापन सत्र में जिला प्रशिक्षण प्रमुख मनोहर लाल सोलंकी ने बताया की विद्या भारती संस्थान द्वारा पांच आधारभूत विषयो का समावेश पाठ्यक्रम में किया गया है जिनसे बालक के पंचकोशो का विकास होता है साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ग में जिले के 15 स्थानों से 22 विद्यालय के कुल 120 आचार्य बंधु भगिनी ने भाग लिया।
इस अवसर सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल कुमावत फालना, मनोहर रावल बाली, भवानी सिंह राठौड़ सांडेराव, श्रवण त्रिवेदी तखतगढ, गोविंद वैष्णव रानी, प्रद्युमन सिंह, मुकेश कुमार, शेरसिंह, विनोद शर्मा, उम्मेददास वैष्णव, जोगेंद्र सिंह, बाबूसिंह, महेंद्र सिंह, सहित संकुल व जिले के विषय प्रमुख उपस्थित रहे।