विपक्ष के पास नहीं है नीति, नेता और नीयत – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
भाजपा की स्टार प्रचारक ने भीलवाड़ा में किया रोड़ शो
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भीलवाड़ा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई एंजेडा है, ना ही विजन। कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास नीति, नेता और नीयत तीनों ही नहीं है। वहीं दूसरी और पीएम मोदी के पिछले दस वर्षों में किए गए कार्य, उनका सशक्त विजन और 2047 तक विकसित भारत के लिए किये जा रहे प्रयास सभी के सामने है। यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि भारत उनके तीसरे कार्यकाल में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। मोदीजी के सशक्त नेतृत्व में होने वाले विकास का फ़ायदा सभी को बराबर मिलेगा और उनकी जनकल्याणकारी योजनाएं – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की तर्ज़ पर सभी नागरिकों तक पहुँच रही है। अपने अथक परिश्रम से पीएम मोदी ने देश में हर व्यक्ति के मन में जगह बनाई है। इस बार हम सभी ने मिल कर चार सौ पार का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प लिया है। मेरा पूरा विश्वास है कि राजस्थान पूरे पच्चीस कमलों की माला मोदीजी को भेंट करने जा रहा है और एक बड़े बहुमत के साथ दामोदर अग्रवाल भी संसद में पहुंचेगे।
भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री ने रोड शो से पहले दूदाधारी मंदिर में श्रीठाकुरजी के दर्शन किये और फिर खुली जीप में सवार हो कर शहीद चौक, धानमंडी होते हुए महाराणा टॉकीज ,सुभाष मार्केट गोलप्याऊ चौराहा, अम्बेडकर सर्किल तक पहुँची। उनके साथ भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, निवर्तमान सांसद सुभाष बहेडिया, भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी और नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मौजूद थे। रोड शो में सैकड़ों महिलाओं ने केसरिया साफ़ा पहन कर भाग लिया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जगह जगह कई संगठनों, सामाजिक संस्थाओ, मार्केट एसोसिएशन ने फूल मालाओं के साथ मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान महाराणा टॉकिज एवं गोलप्याऊ चौराहे के पास बड़ी संख्या में आम जनता उनके स्वागत के लिए उपस्थित थी ।
यह वीडियो देखे