माटी कला बोर्ड में कुमावत की नियुक्ति का विरोध, कुम्हार, प्रजापत समाज ने जताया आक्रोश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रहलाद राय टॉक की नियुक्ति करने पर कुम्हार प्रजापत समाज ने विरोध व्यक्त किया है.
यह जानकारी देते हुए प्रजापत समाज के श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत सादड़ी पाली ने बताया कि प्रहलाद राय टॉक कुमावत समाज से संबंध रखते हैं जबकि माटी कला बोर्ड की स्थापना कुम्हार, प्रजापत समाज के लिए की गई है यानी जो समाज मिट्टी की कला का कार्य करता है उन्हीं के लिए यह बोर्ड बना हुआ है जबकि कुमावत समाज के लिए शिल्प कला बोर्ड अलग से बना हुआ है लेकिन इसके बावजूद सरकार ने कुमावत समाज से संबंधित प्रहलाद राय टॉक के नाम की घोषणा की जिससे समाज हतप्रभ है वहीं उन्होंने विधानसभा में भी प्रजापत समाज की उपेक्षा के चलते खुद को ठगा महसूस करना बताया है उन्होंने शीघ्र ही श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के पद पर प्रजापत समाज के नियुक्ति की मांग की है.
यह भी पढ़े स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका -माली
One Comment