शाहपुरा न्यूजShort News

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर का भव्य शुभारंभ

  • शाहपुरा 

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भारत विकास परिषद के अभिरुचि शिविर का उद्घाटन आज सुबह प्रातः 10:00 बजे आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय गांधी पुरी में हुआ।

महिला संयोजिका इंदिरा धूपिया ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर की विभिन्न कक्षाओं डांस जुंबा केक एंड कुकीज चेस ब्यूटीशियन मेहंदी हैंडराइटिंग कैलीग्राफी वाद्य यंत्र में 130 बच्चों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी हितेष शर्मा ने बताया कि उद्घाटन के मुख्य अतिथि शशि जी बांगड़ अध्यक्ष कंचन देवी मुंदड़ा ,विशिष्ट अतिथि सुभद्रा हेडा, संयोजिका मधु जैन ,जयदेव जोशी ,यशपाल पाटनी दिलीप जैन, भागचंद मंत्री राजेश धाकड़ सत्यनारायण सेन निर्मला मुंदड़ा सरिता बगैरवाल अनीता शर्मा अर्चना मंत्री सोनाली पोरवाल प्रियंका पोरवाल सुनीता बलाई माया पाराशर रौनक माहेश्वरी अनीता टाक मृदुला गोठवाल आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजिका सरिता बघैरवान ने किया। आज शुभारंभ पर बच्चों के लिए नाश्ता वितरण सुभद्रा हेडा की तरफ से था।


WhatsApp Image 2024 05 24 at 15.25.50 1

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button