भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित
अभिरुचि शिविर का पांचवें दिन बच्चों ने सिखा मेहंदी बनाना
- शाहपुरा
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर के पांचवें दिन मीडिया प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि बच्चों ने फ्रूटी का आनंद लेते हुए ज्ञान अर्जन कर रहे थे.
महिला संयोजिका इंदिरा धूपिया ने बताया कि सब जूनियर कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने जोर-शोर से डांस किया परिधि डांगी द्वारा चेस क्लास में बच्चों को शह और मात देते हुए चेस सिखाया गया तो मिथिलेश राठौर और सीमा उपाध्याय द्वारा सुंदर हैंडराइटिंग और कैलीग्राफी देखते ही बनती थी. कुकिंग क्लास में पूनम चेचनी द्वारा डोनट सिखाए गए तो वाद्य यंत्र में कैलाश कोली द्वारा सुंदर हारमोनियम संगीत बजाना सिखाए जा रहा था ब्यूटीशियन कक्षा में न्यू अप्सरा की कौशल्या वैष्णव द्वारा साड़ी रैपिंग सिखाया गया सभी कक्षाओं के बच्चे जोर-शोर से सीख रहे थे.
आज पत्रकार संघ और प्रेस समिति क्रांतिवीर बारहठ ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश जाड़ावत ने शिविर का अवलोकन किया था इस अवसर पर संयोजिका मधु जैन शिविर संचालिका कंचन मुंदड़ा जिला समन्वयक यशपाल पाटनी सचिव दिलीप जैन सत्यनारायण सेन भगवती झंवर सोनाली पोरवाल निर्मला मुंदड़ा देव धाकड़ सुनीता बलाई रेखा वैष्णव सुभद्रा हेडा प्रवीणा गुजराती अनीता टाक माया पाराशर रौनक महेश्वरी आदि उपस्थित थे
Keep up the great work, I read few posts on this web site and I think that your website is real interesting and has sets of great info .