- सरूपगंज, सिरोही
सरूपगंज कस्बे में भावरी रोड़ स्थित श्री सरियादे प्रजापति मारू कुम्हार सेवा समिति ग्यारह गांव सरूपगंज के धर्मशाला में श्री सरियादे माताजी के नवनिर्मित मंदिर के लिए भूमि पूजन और श्री मारू प्रजापत धर्मशाला के लिए सोमवार को भूमि पूजन पंडितों के मंत्रों के साथ ग्यारह गांव समाज के सानिध्य में आयोजित हुआ।
पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजा और और मंदिर की शिलालेखों के साथ भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर श्री सरियादे मंदिर ग्यारह गांव के अध्यक्ष गोपाल कुमावत काछोली, उपाध्यक्ष कांतिलाल धनारी, सचिव दिनेश कुमार भावरी, कोषाध्यक्ष माधुराम प्रजापत उडवारिया और श्री सरियादे प्रजापति मारू कुम्हार सेवा समिति ग्यारह गांव कमेटी और ग्यारह गांव युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने अपनी मुख्य भूमिका अदा की गई। सरूपगंज में नवनिर्मित श्री सरियादे माताजी के मंदिर की भूमि पूजन में फूल मालाओं और गाजे बाजे के साथ हवन में पंडितो के द्वारा आहुति देकर मंदिर निर्माण और धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मारू प्रजापत ग्यारह गांव समाज के युवा, वरिष्ठ और मातृशक्ति समेत बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर युवा एकता मंच के अध्यक्ष सुरेश कुमार भावरी, अमृतलाल भावरी, महेंद्र कुमार, राजुभाई धनारी, बाबूलाल नितोड़ा, भीमाराम काछोली, प्रभूराम उडवारिया, गोविंदराम सरूपगंज, उमेश कुमार, भगवानराम, चुन्नीलाल मांडवाड़ा खालसा, लादूराम उडवारिया, जितेंद्र कुमार, राजुकुमार भावरी, भंवरलाल भावरी, प्रकाश कुमार प्रजापत नितोड़ा, लक्ष्मणलाल धनारी, पीराराम मंडवाड़ा खालसा, छगनलाल खाखरवाड़ा, गोपाल धनारी, भीखाराम समेत काफी संख्या में समाज बंधु भूमि पूजन में उपस्थित रहे।