News

बेटी ने अपनी मां की स्मृति में किया गंगा प्रसादी का आयोजन

एक शाम गंगा मैया के नाम भजन संध्या का हुआ आयोजन, गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

  • सोजत सिटी


राकेश चौहान, बाली


सोजत सिटी के जोधपुरिया गेट में गुड्डी उर्फ तीजा देवी पत्नी लक्ष्मणलाल परिहार ने अपनी मां जतनी देवी व पिता ताराचन्द गहलोत की स्मृति व लक्ष्मण गहलोत ने अपनी मां नारायणी देवी व पिता मिश्रीलाल जाति सरगरा की स्मृति में हरिद्वार की यात्रा पूर्ण कर है।

एक शाम गंगा मैया के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मोहित देवड़ा एंड पार्टी रेंदडी ने गुरु वंदना के साथ भजनों का आगाज करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में सरगरा समाज के पंचों व समाजजनों ने भाग लिया। दूसरे दिन ढोल ताशो के साथ कलश यात्रा ज्योत के साथ निकाली गई जिसको देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी हुई। उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।

आयोजन के दौरान पिचयाक धाम गादीपति संत अर्जुनदास महाराज का गाजे बाजे व फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया। आयोजन में संत ओमजी आचार्य, संत मस्तगिरी बाबा, रामद्वारा से संत सुंदरदास का भी अभिनंदन किया गया। इस मौके पर भियाराम, लक्ष्मणलाल, जीवनलाल, जगदीश सागर, गुड्डी उर्फ तीजा देवी, दिलीप गहलोत, विक्रम परिहार, रविन्द्र परिहार नृसिंगपुरा, राकेश चौहान बाली, विजेश्वर चौहान चेलावास, संजय कुमार, चेतन कुमार, हिमालय, ललित, गोविन्द, लोकेन्द्र, कमलेश, भरत, प्रवीण, अमृत सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।


Advertising for Advertise Space

 

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, but I actually thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could fix if you werent too busy looking for attention.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button