टुंडी में विश्व आदिवासी दिवस पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
- टुंडी
टुंडी वन विभाग की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड द्वारा इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मां के नाम एक पेड़ लगाने की प्रथा की शुरुआत आज़ टुंडी से किया एवं सरकार की कई योजनाएं इस समय धरातल पर उतारने जैसे उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनसमूहों से कहा कि वर्तमान सरकार ने आदिवासियों के हित में कई योजनाओं की शुरुआत किया है इन योजनाओं से आदिवासी आत्मनिर्भर बन सकते हैं। वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने टुंडी में विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया।
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विगत दिनों हाथियों द्वारा मारे गए पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का चेक सौंपा साथ ही सामूहिक वन पट्टा का वितरण किया इसके अलावा विकट परिस्थितियों में वन विभाग टुंडी को मदद करने वालों को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया मौके पर मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी नेयाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, सहायक वन संरक्षक अजय कुमार मंजूल, प्रभारी वनपाल गोविंद मिस्त्री, रतनपुर मुखिया गरीबन बीबी , शहजाद अंसारी समेत सभी वनकर्मी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।