भीलवाड़ा न्यूजबड़ी खबर

हमारा सनातन विश्वगुरु रहा, पूरी दुनियां का जिसने मार्गदर्शन किया: परमपूज्य सदगुरू श्री ऋतेश्वर जी महाराज

  • भीलवाड़ा


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

सद्गुरु वही है जो सदमार्ग दिखाएं, मानवता का मार्गदर्शन करे, भारत की प्राचीन सनातन परंपरा ने पूरी दुनियां को सदमार्ग की राह दिखाई, इसलिए हमारा सनातन धर्म विश्वगुरु रहा, आज दुनियां की आस भी भारत ही है, जो विश्व में शान्ति ला सकता है।


  • परमपूज्य सदगुरू श्री ऋतेश्वर जी महाराज ने भक्तो सम्बोधित करते हुऐ व्यक्त किया।

सदगुरू रितेश्वर जी महाराज ने नई पीढ़ी के वर्ग आग्रह किया की हमारे प्राचीन संस्कार को अपनाए, विदेशी आडंबर के जाल में नही आए, इन कुरुतियो से मुक्ति पाएं, विवाह और जन्मदिन हमारे सोलह संस्कार के अंग है, उसी तरह से ही पुर्ण विधिवत् करे। इसमें इवेंट जैसी कुरीतियां से भी बचे।

सनातन

 

परमपूज्य सदगुरू श्री ऋतेश्वर जी महाराज के भीलवाड़ा आगमन के द्वितीय दिवस पर वस्त्रनगरी के धर्म वाहक संत समागम का आयोजन हुआ जिसमें सानिध्य मिला हाथीभाटा आश्रम के मंहत संतदास जी महाराज, हनुमान टेकरी के मंहत बनवारीशरण जी काठियाबाबा, निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री जी महाराज, संकट मोचन हनुमान मन्दिर आश्रम के महंत बाबूगिरी जी महाराज, पंचमुखी हनुमान मंदिर रीको के पूजारी मुरारी पांडे मंच पर उपस्थित थे।

इस दौरान जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा, दुर्गा शक्ति अखाड़ा की सैकडो दुर्गाओ ने भी सद्गुरु देव से आशिर्वाद प्राप्त किया।

सनातन

 

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत सनातन सेवा समिती के अध्यक्ष अशोक मूंदड़ा, महेश लड्डा, मुकेश बहेडिया मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण करके किया। चार दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के दुसरे दिन की व्यवस्था सेवा में सुधीर सोनी, कांतिलाल जेन, दिवेश मूंदड़ा, मंजू पंचोली, कार्यक्रम संचालन में सनातन सेवा समिती के सचिव महेश नवाल, विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी ने किया।

सनातन

 

कार्यक्रम में आज भारत विकास परिषद के भूपेंद्र मोगरा, रजनीकांत आचार्य, आरोग्य भारती के प्रदेश मंत्री कैलाश सोमानी, रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मूंदड़ा, शिक्षक संघ के जयकांत पत्रिया, नारायण लड्डा भी उपस्थित थे।

Advertising for Advertise Space

सदगुरू जी महाराज द्वारा संध्याकालीन विशेष आरती में सैकडो भक्तो ने दर्शन लाभ प्राप्त किया। 4 जून तक परमपूज्य सदगुरू श्री ऋतेश्वर महाराज भीलवाडा रहेंगे।


यह भी पढ़े   भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने शाहपुरा में कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद


Join WhatsApp Group 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button