National News

Pali: जबरदस्त शीत लहर में भी घोष की ताल पर सधे कदमों से स्वयंसेवकों ने किया संचलन

मकर सक्रांति उत्सव पर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन 

पाली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो बस्तियों द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में मकर सक्रांति उत्सव मनाया गया उसके पश्यात स्वयंसेवको द्वारा घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर संचलन निकाला। जिसमें संघ के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम का प्रवास रहा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोमनाथ उपनगर प्रचार प्रमुख पवन टाक ने बताया कि संघ के छः उत्सवों में से एक मकर सक्रांति को उत्सव के रूप में मनाया जाता है। उपनगर की सिन्धु नगर व वीर बीरबल सिंह बस्ती का उत्सव मंगलवार प्रात: अग्रसेन भवन में रखा गया। जबरदस्त शीत लहर के बाबजूद वहाँ बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पश्यात स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन निकाला गया। संचलन में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध तरीके से घोष की ताल पर कदमताल करते हुए भाग लिया।

IMG 20250114 WA0051

मकर संक्रांति उत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की मकर सक्रांति उत्सव समरसता का प्रतीक है। भेदभाव रहित समाज से ही राष्ट्र की एकता और अखंडता बनी रहेगी जो नितांत आवश्यक है। वर्तमान समय में भेदभाव का लाभ उठाकर समाज को तोड़ने की कोशिशें हो रही है। इसको रोकने के लिए समाज की सृजन शक्ति को सक्रिय होना होगा। समाज के सभी वर्ग मजबूती से एक साथ रहे। केवल सत्ता के लोभियों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। उनसे संभल कर रहना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि संघ में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है व हमारे प्रयास से समाज में बदलाव के परिणाम आने लगे है। यह राष्ट्रीय पर्व हमारे राष्ट्रीय जीवन में परस्पर स्नेह को पुष्ट करने वाला है। समाज के सारे भेदभाव बुलाकर एकात्मता का साक्षात्कार कराने का उदार सत्कार देने वाला यह दिन है। यह त्यौहार पारिवारिक, सामाजिक तथा राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता का आधार भी है।

परमपवित्र भगवा ध्वज के समक्ष ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे…’ प्रार्थना के पश्चात पथ संचलन अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर रामनगर तीसरी गली, दुसरी गली, पहली गली, महात्मा गांधी कॉलोनी पहली गली, आई माता मन्दिर मुख्य मार्ग, शीतला माता मन्दिर, कुम्हारों का बास, मोची कॉलोनी, महावीर उद्योग नगर, सिन्धी कॉलोनी, राधा कृष्ण मार्ग होते हुए पुनः अग्रसेन भवन पहुंचकर संचलन का समापन हुआ। संचलन का बस्तीवासियो द्वारा अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा व देश भक्ति के उद्घोष लगाकर स्वागत किया गया। गुड ओर तिल से बने प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button