बड़ी खबरस्थानीय खबर

जांगिड़़ समाज का पाली जिला स्तरीय समागम एवं अधिवेशन सम्पन्न

शेंषमल सांड चाचोडी बने श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली के 11 लाख रु के संस्थापक सदस्य, छः समाज बंधुओं ने ग्रहण की एक लाख रू की आजीवन सदस्यता

  • पाली


वरिष्ठ पत्रकार घेवरचंद आर्य, पाली

जांगिड़़ समाज पाली का एक दिवसीय जिला स्तरीय समागम एवं अधिवेशन श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां एवं अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिगोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।


श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली सम्पूर्ण पाली का नाम देशभर में रोशन करने के लिए जिले के सभी विश्वकर्मा मंदिर समितियो के सहयोग से जन जन में प्रचार करने पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा समिति के 11 लाख के संस्थापक सदस्य और 1 लाख के आजीवन सदस्यता अभियान, एवं 20 करोड़ की लागत में बन रहे छात्रावास भवन की प्रगति पर उपस्थित जनों को विस्तार से बताया गया।

समिति अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव ने बताया कि समिति द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास भवन की प्रगति और कार्यों से प्रभावित होकर आज शेंषमल सांड चोचोड़ी हाल मुम्बई ने 11 लाख की संस्थापक सदस्यता और मांगीलाल किंजा, भंवरलाल किंजा धूधला, बंशीलाल उमरानियां आऊवा, पारसमल बुढ़ल भागेसर, ढगलाराम ओस्तवाल गुजरावास, एवं मोहनलाल इन्द्राणीयां निम्बली ने एक लाख की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की गई। इस पर सभी समाज बंधुओं ने भगवान विश्वकर्मा की जय घोष के साथ नारे लगाकर खुशी जाहिर की।

प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला सचिव ओमप्रकाश लूंजा, कोषाध्यक्ष चम्पालाल सुथार, उपाध्यक्ष पूनाराम सायल, संस्थापक सदस्य चन्दनमल पीड़वा सिरियारी, ओमप्रकाश कुलरीयां, कैलाश चन्द पीड़वा, मिश्रीलाल सांड जाडण, दुर्गाराम सुथार केरला, मूलचंद सिधानियां सेहवाज, आजीवन सदस्य मूलचंद दायमा, विधि सलाहकार चन्द्रप्रकाश सिधानियां सहित पदाधिकारियों द्वारा भामाशाहो का माल्यार्पण और स्वागतम पट्टीका से सम्मान कर बहुमान किया गया।

इस अवसर पर गोडवाड जवाली समाज पूर्व अध्यक्ष घनश्याम राणावास, जांगिड़ समाज मोडभट्टा सोजत अध्यक्ष अशोक अटवासीया (ए जी एस), सदस्य भवानी शंकर, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा, मंत्री राजेन्द्र जोपिग, पाली समाज के पूर्व अध्यक्ष भूराराम छडिया, चंपालाल नागल, प्रकाशचंद पीड़वा सदस्य डायाराम सायल, ओमप्रकाश सायल, धनराज मांकड़ सहित पाली जिले के विश्वकर्मा मंदिरों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button