प्रजापत समाज के पंच पटेलों और युवाओ से पूर्व सांसद जाखड़ ने अल्प मुलाकात की
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी पाली लोकसभा के किसान नेता पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ इन दिनों खासे सक्रीय है, निरंतर दौरों के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओ का हल निकालने में लगे हुए है.
प्रजापत समाज के कांग्रेस नेता रमेश प्रजापत ने बताया की गुरुवार को सादड़ी से देसूरी जाते समय घाणेराव गांव में पूर्व सांसद जाखड़ ने प्रजापति समाज के वरिष्ठ युवा एवं समाज के पंच पटेलों से मुलाकात कर उनकी मांगो को सुना। इस दौरान प्रजापत समाज के लोगो ने जाखड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान प्रजापति समाज के प्रबुद्ध जनो ने पूर्व सांसद से राजनीती में प्रजापत समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर बातचीत की एवं समाज के कल्याणार्थ कुछ मांगे पूर्व सांसद के समक्ष रखी. इस पर पूर्व सांसद ने आश्वासन दिया की इन मांगो को शीर्ष नेतृत्व के समक्ष पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान समाज के युवा एवं श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी अध्यक्ष एवं नगर पालिका सादड़ी पार्षद रमेश प्रजापत, नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा, प्रजापत समाज सौताला अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल, केसाराम मोरवाल, मदनलाल प्रजापत, नेमाराम, जीवाराम, छोगाराम, मांगीलाल मौजूद रहे.
I simply could not depart your site before suggesting that I really enjoyed the standard information a person supply on your guests? Is gonna be again incessantly to check up on new posts