NewsSCHOOLबड़ी खबर

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन

झुंठा

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

ब्यावर – जैतारण बांजाकुड़ी रोड स्थित पंचायती राज संघ के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश संघर्ष समिति के उपयोजक संजीव कुमार बेदी, जवरी लाल प्रजापत प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हुकमी चंद मिश्रा प्रचार एवं मीडिया प्रभारी के सानिध्य में रखी गई.

जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की समाप्ति के बाद शिक्षकों के लिए किस तरह से संघर्ष की रूपरेखा बनाकर संघर्ष का बिगुल बजाया जाए विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में मुख्य मांग शिक्षकों, को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए , पदोन्नति की प्रक्रिया अपनाई जाए, महात्मा गांधी विद्यालयों में जिन जिलों में दूरी की समस्या है या आवागमन की समस्या है उन विद्यालयों को ही हिंदी माध्यम में मर्ज किया जाए, पीडी मद में 1 वर्ष का बजट एक साथ जारी किया जावे।

बैठक

पदाधिकारी के सामाजिक दायित्व के कार्यों में संगठन को अपनी भूमिका आवश्यक रूप से निभानी चाहिए, सेवानिवृत हुए शिक्षकों को भी संगठन की मुख्य धूरी से जुड़े रखना चाहिएl सभी सवर्ग के शिक्षकों के स्थानांतरण नीति के माध्यम से होने चाहिएl राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सम्मानित शिक्षकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।  संगठन की सदस्यता अभियान पी ई ई ओ स्तर पर प्रत्येक शिक्षक से रूबरू होकर करना चाहिएl महिला शिक्षकों की भागीदारी व सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष दो कार्यक्रम करवाने चाहिए पी ई ई ओ स्तर से समस्याओं को लेकर जिला स्तर तक उसका निस्तारण कर देना चाहिए प्रदेश स्तरीय समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उसकी सूची बनाकर प्रदेश की बैठक में रखना चाहिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की रूपरेखा भी पूर्व में ही निर्धारित करनी चाहिए l सेवानिवृत शिक्षकों के कार्यक्रम का शानदार आयोजन करना चाहिए।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवरी लाल प्रजापत ने कहा कि प्रदेश स्तरीय बैठक में जिला स्तरीय जो भी समस्याएं होंगी हम उन सब का मिलजुल कर निस्तारण करेंगे विशेष अतिथि के रूप में बना रहे प्रदेश कार्यकारिणी के सहयोग संजीव कुमार बेदी ने बैठक में सबको आश्वासन दिया कि जिस तरह का पद संगठन के द्वारा हमे सोपा गया है उसमें हम अपनी भूमिका का निर्वहन निरंतर करते रहेंगे जिस स्तर की समस्याएं आपने आज इस बैठक में रखी है प्रदेश सरकार उन पर मंथन करके शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित करवाया जाएगा l इस वर्ष चुनावी वर्ष होने के कारण प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम नहीं कर पाए हैं परंतु आने वाले नए सत्र में योजना बद कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे और सभी शिक्षकों की प्रदेश स्तरीय समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करवाया जाएगा।

हुक्मीचंद मिश्रा प्रदेश स्तरीय मीडिया प्रचार मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा ब्यावर जिले के प्रत्येक ब्लॉक के शिक्षकों के साथ रूबरू मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा वह संगठन आत्मक रूप में उन्हें संघ की सदस्यता भी ग्रहण करवाई जाएगी इसके उपरांत जिला अध्यक्ष दुर्गाराम चौधरी ने इस विशेष मीटिंग में पधारे हुए सभी पदाधिकारी का धन्यवाद वह आभार व्यक्त किया।

उक्त बैठक मे महिला प्रदेश उपाध्यक्ष लीला सुनारीवाल,प्रदेश संगठन मन्त्री लिकमा राम सीरवी, जिला सभाध्यक्ष बदा राम अन किया,महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश दगदी, उपशाखा सभाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ लोटौती, रुघा राम चौधरी, पुष्पेन्द्र, श्रीराम वैष्णव, बाबू लाल प्रजापति, दुर्गा राम गुर्जर, राम कारण डिडेल, हनुमान सीरवी सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया।


यह भी पढ़े – जिला कलक्टर ने नेहरू उद्यान, राजीव गांधी ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन, मानसरोवर झील सहित अन्य स्थलों का किया निरीक्षण


 

Back to top button