Short NewsNews

स्काउट गाइड ने पक्षियों की भूख प्यास बुझाने का लिया संकल्प

परिंडा बांधो अभियान का हुआ शुभारंभ

गुरला

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

गुरला-में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत कुडोस किड्स स्कूल गायत्री नगर में आज स्काउट गाइड के परिंडा व चुग्गा- पात्र बांधो अभियान का शुभारंभ किया

शुभारंभ पूर्व जिला कमिश्नर (स्काउट) व पर्यावरण विज्ञ बाबूलाल जाजू के मुख्य आतिथ्य एवं उप प्रधान स्थानीय संघ मदनलाल शर्मा की अध्यक्षता तथा सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी एवं सरोजिनी नायडू ओपन गाइड कंपनी की गाइडर पुष्प लता जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय के बाहर नीम के पेड़ पर परिंडे व चुग्गा पात्र बांधकर उनमें दाना पानी डालकर किया गया। संस्था प्रधान मधुबाला यादव के अनुसार विद्यालय में इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जीव दया कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसमें परिंडा बांधो अभियान के अंतर्गत 101 इच्छुक व्यक्तियों के घरों पर परिंडे व चुग्गा पात्र बांधकर उनमें नियमित दाना पानी डालने व साफ सफाई करने का संकल्प पत्र भरवाया जाएगा। अतिथियों ने सभी को बांधे गए परिंडो में एक मुट्ठी दाना एक लोठा पानी डालने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मीना चौधरी, दुर्गा राणावत, टोनिया कंवर, जया मोतियानी, अंजना शर्मा, मनीषा साहू एवं विद्यालय के स्काउट, गाइड ,कब ,बुलबुल बालक बालिकाएं उपस्थित थे।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button