परमार ने की मातृभूमि बाली के लिए हम तन मन धन से समर्पण कर राष्ट्र के लिए योगदान करने कि अपील
श्री बाली भायंदर जैन मित्र मंडल का 20 वा वार्षिक स्नेह मिलन श्री महावीर धाम विरार में सम्पन्न हुआ
सचिव विक्रम राठौड़ ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वरकाना देव स्थान पेढ़ी के नवनिर्वाचित ट्रस्टी एवम श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई के अध्यक्ष नरेन्द्र परमार रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नरेन्द्र परमार मंडल अध्यक्ष रणवीर गेमावत, कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी मातुश्री जेठीबाई फूटरमल जी राठौड़ परिवार के घेवरचंद राठौड़,हसमुख राठौड़, राकेश राठौड़, दिनेश राठौड़ ने श्री मनमोहन पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा को दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम अतिथियों का शाल, साफा, माला एवम तिलक से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र परमार ने मंडल का आभार प्रकट करते हुए समाज के सदस्य बंधुओ को बाली अपनी मातृ भूमि के लिए कुछ कर सके उसके लिए वर्ष में अपने परिवार सहित बाली जरूर जाना चाइये जिससे अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से हम जोड़े रख सकते है। समाज में संस्कार और शिष्टाचार की आने वाली पीढ़ी को आवश्यकता है जिसके लिए हम सभी को अग्रसर होना पड़ेगा।
अध्यक्ष रणवीर गेमावत ने मंडल के कार्यों का एवम आगामी स्मेलन की विस्तृत जानकारी दी एवम आय व्यय का ब्योरा पेश किया। कार्यक्रम में मातृ शक्ति एवम समाज के बंधुओ की सैकड़ों की तादात में उपस्तिथि रही। सभी लाभार्थी परिवार का मंडल द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में महिपाल राठौड़, प्रवीण सिरोया, विनोद मेहता, विमल परमार, जगदीश मुनोयत, महेंद्र राठौड़, विनोद बाफना, प्रकाश बाफना , अरूण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के नवनीत राठौड़,मुकेश सिरोया, प्रकाश कितावत, मुकेश परमार,मनोज कोठारी ,वीरेंद्र गेमावत, राजेंद्र राठौड़, प्रदीप भंडारी, भावेश राठौड़ का सहयोग रहा।