धणी फालना में हिंगलाज माता का मेला संपन्न, उदयपुर में नरेन्द्र परमार ने की सीएम भजनलाल से मुलाकात
- बाली
बाली दो दिवसीय श्री हिंगलाज माता जी मंदिर लारा भाकर महामंडलेश्वर श्री संतोष दास जी महाराज ( छोटू महाराज ) की निश्रा में आयोजित हिंगलाज माताजी का वार्षिक महोत्सव मेला में रात्रि भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के नरेन्द्र परमार का बहुमान आयोजक महिपाल राठौड़, प्रकाश पालीवाल एवम माताजी कमेटी एवम मेला लाभार्थी मोहनलाल जनवा द्वारा माला एवम साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मेले व रात्री भंजन संध्या मे हजारो भक्तो ने शिरकत की.
नरेद्र परमार की मुख्यमंत्री भजनलाल से शिष्टाचार मुलाकत
श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई के अध्यक्ष एवम श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के नरेन्द्र परमार ने मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा से प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शिष्टाचार मुलाकात करते हुए सम्मान स्वरूप अयोध्या श्री राम जी की प्रतिमा भेंट की।