Short Newsस्थानीय खबर
श्री वरकाना तीर्थ स्थल के ट्रस्टी नरेंद्र परमार ने कांतिलाल मेहता एवं राहुल मेहता सिल्वर एंपोरियम मुंबई का किया बहुमान
राकेश चौहान, बाली
श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई के अध्यक्ष एवं श्री वरकाना तीर्थ स्थल के ट्रस्टी नरेंद्र परमार ने कांतिलाल मेहता एवं राहुल मेहता सिल्वर एंपोरियम मुंबई का अढीदीप पालिताना जाकर माला एवं शॉल द्वारा बहुमान किया।
इस दौरान वरकाना ट्रस्टी सुकन परमार, प्रकाश जैन, लक्ष्मण गोगड़, भरत गांधी, अशोक जैन, दिनेश जैन उपस्थित रहे। गुरुदेव के आशीर्वाद से मेहता परिवार द्वारा श्री वल्लभीपुर से श्री शत्रुंजय महातीर्थ का छः री पालक यात्रा संघ 18 फरवरी से 25 फरवरी तक 1000 धर्मार्थियों को यात्रा कराने का लाभ प्राप्त हुआ। इस पुण्य कार्य की परमार ने हार्दिक अनुमोदना की।
I am glad to be a visitant of this double dyed site! , thanks for this rare info ! .