जय भीम के नारों से गूंजा पीपलू कस्बा

कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेड़कर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कस्बे के बगड़ी रोड़ से डॉ. बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी की ओर से समता रैली निकाली गई। रैली कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित किए।

इस दौरान लोग जय भीम, जय भीम के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। शोभायात्रा में बाबा साहेब सहित गौतम बुद्ध, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले की तस्वीर शामिल थी। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज मीणा, पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण चंदेल, पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप, निमेड़ा सरपंच तुलसीराम गुर्जर, पासरोटिया सरपंच शंकरलाल सैनी, कुरेड़ा सरपंच राजेश खटीक, डॉ. नानूराम कुलदीप, डॉ. ताराचंद वर्मा, सहायक आचार्य डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा ने बाबा साहेब के बताए सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की बात कही। इस दौरान कई प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष शिवराज बैरवा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, सचिव राकेश चंदेल, भंवरलाल चंदेल, कजोड़मल बैरवा, धर्मराज, दिलखुश, नरेंद्र, सुरेश, राजाराम, शंकर मीना, ओमप्रकाश, प्रवीण, आकाश, अजय आदि उपस्थित रहे।
Sorry, there are no polls available at the moment.
Hello my family member! I wish to say that this post is amazing, great written and come with approximately all important infos. I would like to peer extra posts like this.