Short News

पाली में तिरंगा मैराथन में दौड़े युवा: पूर्व सैनिक ने दिखाई हरी झंडी, भारत माता के जयकारों के साथ लोगों ने बरसाए फूल

पाली में सोमवार सुबह तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया और हाथ में तिरंगा लेकर दौड़े। मैराथन को पूर्व सैनिक शौर्य चक्र पदक विजेता कैप्टन मानक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  • पाली 

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

मैराथन शहर के विवेकानंद सर्किल से तिरंगा यात्रा रवाना हुई। यह तिरंगा यात्रा बांगड़ स्कूल चौराहा, रोटरी भवन, लोढ़ा स्कूल रोड, सूरजपोल होते हुए कलेक्टरेट पहुंचकर सम्पन्न हुई।


WhatsApp Image 2024 08 13 at 08.57.25 1 e1723520831186

रैली में एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार जितेन्द्र बेरेवाल, पूर्व उपसभापति मुलसिंह भाटी, मांगूसिंह दूदावत, परमेद्रसिंह सहित कई खिलाड़ी, स्टूडेंट, स्वयंसेवक, कैडेट, स्काउट-गाइड, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के मार्गदर्शन व जिला खेल अधिकारी, जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, पाली एवं सीओ स्काउट एवं गाइड, पाली के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया।

भारत माता के गेटअप में नजर आई नन्ही बालिका

रैली में एक नन्ही बालिका भारत माता के गेटअप में नजर आई। जो शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही स्केटिंग करते हुए कई बच्चे रैली में चले।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button