उत्तर प्रदेशShort News
रेल हादसे में मृत व्यक्ति की हुई शिनाख्त
विजय कुमार शुक्ला की खास रिपोर्ट
जिला प्रयागराज के घूरपुर गौहनिया बीते दिन रेलवे क्रॉसिंग पर कटे व्यक्ति की पहचान उमेश पाल बुदांवा की हुई जैसे ही परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए घूरपुर पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
आक्रोशित होकर ग्रामीण और घर वालों ने लाश को लेकर जसरा के सामने जसरा अमरेहा सब्जी मंडी के सामने चक्का जाम कर दिया बांदा हाईवे पर कई घंटे तक चक्का जाम रहा घर वालों का कहना था कि हमें इंसाफ चाहिए कड़ी मस्कट के बाद बड़े अधिकारियों के आने के बाद चक्का जाम हटवाया गया अधिकारियों का कहना था कि आप हमारे ऊपर विश्वास करिए आपको इसाफ अवश्य मिलेगा ग्रामीण और घर वालों का कहना था कि सर हमें आप लोगों पर पूर्ण विश्वास है कि हमें हमारी सरकार योगी आदित्यनाथ जी तक यह बात पहुंचाई जाए ताकि हमें इंसाफ मिल सकें परिवार वालों का रो तो कर बुरा हाल हो गया है.