फूल डोल महोत्सव का समापन, आचार्य श्री का चातुर्मास शाहपुरा ही होगा
शाहपुरा रामद्वारा में होगा इस वर्ष का चातुर्मास, फूलडोल महोत्सव का आज हुआ समापन, आचार्यश्री रामदयालजी ने अपना चातुर्मास शाहपुरा में ही करने की घोषणा की है। आज अंतिम दिन जबरदस्त भीड़ रही। शोभायात्रा में भी हजारों की भीड़ उमड़ी।
शाहपुरा, पेसवानी
रामस्नेही संप्रदाय के फूलडोल महोत्सव का आज समारोह पूर्वक समापन हो गया है। रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज ने अपना चातुर्मास शाहपुरा में ही घोषित किया है। इससे पूर्व बारादरी में उसकी अर्जियों का वाचन जिस प्रकार आचार्य श्री से अनुनय विनय किया वह दृश्य करुणामई होकर देखने लायक था। आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज ने महा प्रभु स्वामी रामचरण जी महाराज के आदेश अनुसार इस वर्ष का चातुर्मास शाह पूरा में ही घोषित करने की घोषणा की तो समूचा राम द्वारा परिषद नाम जय घोष से गुंजायमान हो उठा। परंपरा गत तरीके से नया बाजार से वाणी जी कीशोभायात्रा पर जगत की गई शोभा यात्रा में सैकड़ो की तादाद में भक्तजन शामिल हुए। आज सुबह से ही यहां हजारों की तादाद में भक्तजन पहुंचे और राम द्वारा में मत्था टेक कर आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी भक्तो की भोजन प्रसाद की व्यवस्था रामनिवास धाम परिसर में ही की गई है। जिला मुख्यालय होने से एकता प्रबंध किए गए।
यह टॉप ट्रेंडिंग 5 खबर भी देखे
कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन
भाजपा महिला मोर्चा 400 पार को साकार करेगी- सिंपल वैष्णव
31 मार्च 2024 रविवार को भी चालू रहेंगी सभी बैंक – रिजर्व बैंक
राजस्थान दिवस पर प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल करेंगे महन्त योगी रामनाथ अवधूत का सम्मान