Short News
पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुजाना स्कूल में पौधरोपण
- सुमेरपुर/पाली
राकेश कुमार लखारा
राज्य सरकार के सघन पौधरोपण अभियान के तहत बुधवार को उपखंड क्षेत्र दुजाना के सुमित्रा देवी पन्नालाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच कंकू देवी मीणा ने पौधरोपण कर अभियान शुरू किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह राजपुरोहित की देखरेख में नरेगा श्रमिकों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण कर उनको गोद लेते हुए उनके सरंक्षण का संकल्प व नियमित रूप पौधों को देखरेख की शपथ दिलाई। कनिष्ठ सहायक रतनलाल मीणा ने पौधरोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि देश के स्वच्छ और हरित मिशन का बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण और लोगो के स्वास्थ्य में सुधार के दीर्घकालिक लाभ मिलेंगे। इस कार्यक्रम में गुणराज मीणा, रामलाल मेघवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
I am glad to be a visitor of this utter web site! , appreciate it for this rare info ! .