शाहपुरा न्यूजNews

विप्र सेना ने शाहपुरा में भगवान संग फूलों से खेली होली निकाली ठाकुर जी की शोभायात्रा, युवकों ने भी जमकर खेला अबीर

शाहपुरा

शाहपुरा में विप्र सेना द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान ठाकुर जी की शोभायात्रा निकाली तथा ठाकुर जी के संग फूलों तथा गुलाल के साथ होली खेली। विप्र सेना का यह आयोजन शाहपुरा में अपने आप में अनूठा होने के कारण समाज के लोगों में इसका बेसब्री से इंतजार रहता है।

रविवार को प्रातः चारभुजा मंदिर से चारभुजा नाथ की झांकी स्वरूप बेवाण के साथ खान्या के बालाजी तक बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली । खान्या के बालाजी के पास फाग उत्सव उल्लास के साथ मनाया। यहां पर महिलाओं के अलावा विप्र सेना के युवकों ने भी फाग उत्सव का आनंद लेते हुए भगवान शिव की झांकी के साथ अपनी आकर्षक प्रस्तुति भी दी। विप्र सेना के ततवावधान में हुए इस कार्यक्रम मेें मौजूद सभी लोगों ने फूल और अबीर के साथ भगवान संग होली खेली। दोपहर बाद महाआरती की गई है। जिसके बाद चारभुजा जी के बेवाण के साथ वापस नाचते गाते मंदिर पहुंचे तथा जहां विप्र सेना के सदस्यों ने भजन गाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष लोकेंद्र पारीक, मीडिया प्रभारी मिंकू दत्त पोंडरीक, युथ अध्यक्ष शंशाक शुक्ल, आलोक व्यास, अभिषेक पारीक, अंकुर ओझा सहित विप्र सेना के सदस्य मोजूद रहे।


यह भी पढ़े   चौधरी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा
Back to top button