स्थानीय खबरEDUCATIONSCHOOL

नव वर्ष में नवीन प्रण करो के साथ नववर्ष के स्वागत में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा काव्य गोष्ठी संपन्न

सादड़ी 10अप्रेल।

भारतीय नववर्ष के स्वागत में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।

  • सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुई इस काव्य गोष्ठी का आगाज प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्वागत! जीवन के नवल वर्ष, आओ, नूतन निर्माण लिये कविता से किया। उन्होंने अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जानकारी देते हुए वर्ष प्रतिपदा का महत्व बताया।

इस अवसर पर कविता कंवर ने नवीन वर्ष में नवीन पथ वरो, नवीन वर्ष में नवीन प्रण करो कविता पढ़ी। वीरमराम चौधरी ने कुछ ऐसा हो नूतन वर्षाभिनंदन कविता पढ़ी। इसी प्रकार बीएड प्रशिक्षु फरीन ने नव प्रकाश, नवचेतना, नव उल्लास, नव कल्पना कविता प्रस्तुत कर सबकी वाहवाही लूटी। बालिकाओं ने भी नव वर्ष पर आधारित कविताएं पढ़ी। काव्य गोष्ठी का सरस संचालन रमेश कुमार वछेटा ने किया।

इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, प्रकाश कुमार शिशोदिया, रमेश सिंह राजपुरोहित, मनीषा सोलंकी, सुशीला सोनी, चुन्नीलाल लोंगेशा व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय नववर्ष पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम किए जाते हैं।

2 Comments

  1. Normally I do not learn article on blogs, however I would like to say that this write-up very compelled me to take a look at and do so! Your writing style has been surprised me. Thank you, very nice article.

  2. Thank you for some other great post. Where else may just anybody get that type of info in such a perfect manner of writing? I have a presentation subsequent week, and I’m on the look for such information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button