Short NewsNewsस्थानीय खबर
प्रजापति जागृति संस्था विधानसभा क्षेत्र बाली ने की कैंसर पीड़ित की आर्थिक मदद
संस्था के पदाधिकारियों ने समाज के वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में श्रीमती पवनी देवी को 21000/- का चैक सौपा है.
संस्था क़े अध्यक्ष पूरणमल जलवाणिया ने फोन पर पीड़ित समाजबंधु की कुशलक्षेम लेकर जल्द स्वास्थ सुधार की कामना की है.
सादड़ी : दीपावली क़े दिन कैंसर पीड़ित चम्पालाल सुपुत्र मांगीलाल की प्रजापति जागृति संस्था विधानसभा क्षेत्र बाली ने 21000/- रूपये की आर्थिक मदद देकर उनके ईलाज कार्य में मदद पहुंचाई।
प्रजापति जागृति संस्था विधानसभा क्षेत्र बाली क़े सचिव मांगीलाल प्रजापत मुठाना ने बताया कि सादड़ी मे लम्बे समय से स्वजातीय चम्पालाल प्रजापत कैंसर से पीड़ित है। जिस पर संस्था क़े पदाधिकारियों व समाज बंधुओ ने उनके घर जाकर उन्हें सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
स्वजातीय कमजोर तबके के परिवारों को शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक मंच प्रदान करने के क्षेत्र में प्रजापति जागृति संस्था विधानसभा क्षेत्र बाली क़े कार्य सदैव अग्रणी रहते है, जिससे की समाज में सदैव ही संस्थान के कार्यो प्रशंसा होती रहती है.
इस अवसर पर प्रजापति जागृति संस्था विधानसभा क्षेत्र बाली क़े सचिव मांगीलाल प्रजापत, एडवोकेट कृष्णकुमार कवाडिया, लालाराम प्रजापत, नारायणलाल लूणीया, कीकाराम प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत, घीसूलाल प्रजापत, रामलाल प्रजापत, पुखराज लूणीया, रामलाल प्रजापत, बाबूलाल कवाडिया, शंकरलाल कपूकरा, कपूरचंद कपूकरा, देवाराम लूणीया सहित समाजबंधु उपस्थित रहे।
Saved as a favorite, I really like your blog!