ReligiousNews

धार्मिक व सामाजिक एकता का परिचायक है प्रजापति समाज

Prajapati Samaj is a symbol of religious and social unity

सादड़ी

प्रजापति समाज आना सादडी मेवाड़िया चौताला अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल घाणेराव ने कहा कि समाज की आराध्य श्रीयादें मां की श्रद्धा में प्रजापति समाज युवा संगठन से आयोजित पांच दिवसीय महिला भक्तिसंगीत संध्या धार्मिक व सामाजिक एकता की परिचायक हैं।

ये उदगार बुधवार को भक्तिसंगीत संध्या समापन पर समाज से प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत (मोरवाल) पार्षद सहित कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सहयोगी दानदाताओं के बहुमान दौरान व्यक्त किए।
मेला सचिव कपुरचन्द जलवाणिया, नथाराम भंबोरिया जाटों गुड़ा,जागृति मंच सयोजक पूरणमल जलवाणिया, रमेश जी सुमेर, नैनाराम, पुखराज, भंवरलाल देसुरी, भगवानलाल कपुकरा ने भी युवा संगठन प्रयासों की सराहना करते अध्यक्ष रमेश एन पार्षद प्रजापत का माला साफा पहनाकर बहुमान किया।

इस आयोजन की शानदार सफलता को लेकर अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल घाणेराव उपाध्यक्ष फुलचंद कपुकरा, सचिव कपुरचंद जलवानिया, प्रजापति समाज मुंबई ग्रुप अध्यक्ष भगवानलाल कपुकरा, कन्हैयालाल बेड़ा, भंवरलाल, नथाराम भंबोरिया, केसाराम, घीसुलाल, मोहनलाल, किकाराम, कालुराम, पोकरमल, आशाराम, छोगाराम, बाबुलाल, गमनाराम, मांगीलाल, वेलाराम, बाबुलाल, पुखराज, मालाराम, जीवारामजी, धनाराम, दिपाराम, कस्तुरचंद, शतराराम, रामलाल, हरीश, जुगराज, किशोर, किशन कुमार, सोहन, धुलाराम, पुखराज, बाबुलाल, मांगीलाल मुठाना, मनरूप महाराज, दिपाराम, हरीश जाटों गुड़ा, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत (पार्षद )सादड़ी, प्रवीण एम, छगन लुणिया, रमेश बी, नारायण, मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा, कैलाश, सुरेश, गोपाल, मोहित, दिनेश, चेनाराम, प्रमोद, रामलाल, मदन, मालाराम, किशोर, सुरेश, राजु, नारायलाल, प्रवीण सी, मुकेश, कपुरचंद, गौरव, प्रवीण, शिवलाल, मदन, ताराचंद, मुलचंद, गोपाल, राकेश, किशोर, कमलेश, मनीष, अशोक, फुलचंद, बगदाराम, हरीश, प्रकाश, किशन, नगराज सहित कई प्रबुद्धजन ने नित्य विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।


यह भी पढ़े      एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन,भक्ति से सरोबर हुई मैसूर,गूंजे गौमाता के जयकारे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button