खोङसल गुजरात मे भव्य वरधोङा, प्रतिष्ठा मोहत्सव विधि विधान के साथ संपन्न
श्री आत्म वल्लभ समुद्र इन्द्र रत्नाकर धर्मधुरंधर सूरी म सा के आज्ञानुवर्ती प, पू, ज्योतिषाचार्य श्री विद्युत रत्न सूरी महाराज साहेब पू, प्रवर्तक प्रवर श्री विनोद विजय, मुनि श्री मति दर्शन विजय , मुनि श्री श्रुत दर्शन विजय , बाल मुनि श्री विनीत दर्शन विजय आदि ठाना की शुभ निश्रा में खोडसल गांव तालुका- जंबूघोडा, पंचमहाल गुजरात में परमात्मा श्री पार्श्वनाथ भगवान की त्रि दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव, और गुरु भगवन्तो का सोमैया (मंगल प्रवेश) हुआ भव्य वरधोङा निकाला गया जिसमे भगवान की रथ मे पार्श्वनाथ भगवान विराजित थे , बेङ बाजा की मधुर ध्वनि शहनाई वादक , पाटला पुजन हुआ.
प्रतिष्ठा के लाभाथी रामसिंह भाई मनसुख भाई जैन ओर ध्वजारोहण के लाभार्थी गणपतभाई छोटालाल जैन स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी विकास जैन जम्मू-कश्मीर लुधीयाना वाले थे मोहत्सव मे मुबई, मद्रास , दिल्ली, बेगलोर , पंजाब ,राजस्थान, से गुरू भक्त आये संध स्वामीवात्सल्य हुआ भगवान का अठारह अभिषेक हुआ आज 11:00 सुबह 21/05/2024 को शुभ मुहूर्त मे प्रतिष्ठा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई पुरे गाॅव मे खुशी का माहोल था.