Short NewsReligious
टुंडी के विभिन्न ईदगाहों में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बक़रीद को लेकर नमाज़ अदा
- टुंडी/धनबाद
टुण्डी के विभिन्न ईदगाहो मे शाति पूर्वक ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की जा रही है. यह पर्व त्याग, आस्था एवं समर्पण का प्रतीक है.
मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर नए कपडे पहन कर ईदगाहो नमाज पढकार अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी करते है और अपने आस पास के गरीबो एवं जरूरतमंदो की मदद करते है. इस्लाम में मीठी ईद के बाद बकरीद को दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है.
टुण्डी के बिसनीपतरा, सर्रा, मछियारा , कमारडिह, लछूरायडीह, कदैयां, कर्माटांड आदि प्रमुख ईदगाहो मे बकरीद की नमाज अदा किया गया. इधर शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया एवं थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो अपने दल बल के साथ पूरे क्षेत्र मे अलर्ट मोड पर है।