अनट्रेंड अस्पताल संचालक ने गर्भवती का किया आपरेशन, यूरिन नली कटने से प्रसूता की मौत
- बांरा
- रिपोर्ट विजय शुक्ला लूणिया टाईम्स न्यूज़
परिजनों ने शंकरगढ़ थाना में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की किया मांग
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी में निजी अस्पताल में अनट्रेंड अस्पताल संचालक ने गर्भवती महिला का डिलीवरी के दौरान आपरेशन कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अप्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा आपरेशन करने से यूरिन नली कटने से हालत गंभीर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गड़इया निवासी ढनगू आदिवासी की पुत्री कंजू देवी 25का विवाह इटवा देवरा निवासी पवन कुमार पुत्र शिव बहादुर के साथ हुई थी।
⇓ यह वीडियो देखे ⇓
आरोपित है कि पिछली 17जुलाई को कंजू देवी को डिलीवरी के लिए नारीबारी स्थित मां शारदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि अनट्रेंड अस्पताल संचालक ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर आपरेशन कर दिया। आरोपित है कि लापरवाही के कारण प्रसूता की यूरिन नली कटने से हालत गंभीर हो गई।
हालत बिगड़ती देख सरदार पटेल हॉस्पिटल प्रयागराज से लखनऊ तक इलाज किया गया। किन्तु प्रसूता की जान नहीं बच सकी।आक्रोशित परिजनों ने थाना शंकरगढ़ और चौकी नारीबारी में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की.