Short News
प्रेरक संघ ने विधायको और सांसद को ज्ञापन सौंपा

विक्रम सिंह राठौड़ जोधपुर ग्रामीण। जोधपुर जिले के प्रेरक संघ ने ज्ञापन पाली सासद पीपी चौधरी और पोकरण विधायक प्रताप पूरी, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह, ओसिया विधायक भेराराम सियोल को सौंपा।
प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष मुकन सिंह भाटी ने बताया 2018 से बोरोजगार है प्रेरक हम ने 15 वर्ष तक राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना को आम जन तक पहुँचाने का काम किया साथ ही हम से पुस्तकालय भी चलाया और साक्षर भारत मिशन मे कई वर्षा तक काम किया प्रेरको के अनुभव को देखते हमे नियमित रोजगार दिया जायें साथ ही प्रेरको ने आगे की रणनीति बनाई।
जयपुर में सीएम हाउस जाने की योजना बनाई ताकि प्रेरक सीएम को ज्ञापन सौप अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री के सामने रख सके।
इस दौरान प्रेरक बचनाराम, पृथ्वीराज, अचल कुमार, अचल सिंह महेंद्रसिंह, साबिर, धनाराम, रामुराम, राकेश उदयदास संम्पतराम तिलाराम दिनेश सहित अनेक प्रेरक मौजूद थे।
You rocked this subject and have astounding insights. I also work hard in putting together great content about Affiliate Marketing, feel free to visit UQ5