सादड़ी 3अप्रेल।
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में राणकपुर का भ्रमण कर जैन मंदिर, शक्ति माता मंदिर व सूर्य मंदिर के दर्शन किए तथा इतिहास को जाना।
शैक्षिक भ्रमण प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के 60 विद्यार्थियों ने सर्व प्रथम राणकपुर स्थित शक्ति माता व पंचमुखी हनुमान मंदिर के दर्शन किए तत्पश्चात स्तंभों के वन नाम से विख्यात विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर जाकर भगवान आदिनाथ के दर्शन कर मंदिर के इतिहास को जाना। फिर निकटवर्ती सूर्य मंदिर के दर्शन किए। भ्रमण के दौरान खेल खेल में सीखने पर आधारित कई गतिविधियों का आयोजन स्नेहलता गोस्वामी, सुशीला सोनी, कविता कंवर, मनीषा सोलंकी तथा बीएड प्रशिक्षु फरीन के निर्देशन में हुई। लौटते वक्त सभी विद्यार्थियों को महारानी बाग की भी सैर कराई गई। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने विद्यार्थियों को राणकपुर के इतिहास की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने सैर का लुत्फ उठाया।प्रकाश परमार, प्रकाश शिशोदिया, रमेश सिंह राजपुरोहित,रमेश कुमार वछेटा, गजेन्द्र सिंह ने भ्रमण की व्यवस्था संभाली।