राज्यNewsराजस्थान

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम- सूरज राष्ट्रीय पोर्टल किया लॉन्च, जल्दी से जानलो, कैसे मिलेगा फायदा

  • दौसा में प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • वंचित समूह एससी, एसटी, ओबीसी एवं सफाई कर्मचारियों को एक लाख रुपए ऋण की मंजूरी, सीवर और सैप्टिक टैंक श्रमिकों को नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट वितरण
  • वंचित समूह एससी, एसटी, ओबीसी एवं सफाई कर्मचारियों को एक लाख रुपए ऋण की मंजूरी,
  • सीवर और सैप्टिक टैंक श्रमिकों को नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट वितरण

दौसा

पीएम- सूरज (प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित ) राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च, वंचित समूह एससी, एसटी, ओबीसी एवं सफाई कर्मचारियों को एक लाख रुपए ऋण की मंजूरी एवं सीवर और सैप्टिक टैंक श्रमिकों को नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय निगम योजना के अनुसूचित जाति/जनजाति, सफाई कर्मचारियों एवं अन्य पिछडा वर्ग के ऋणियों, लार्भाथियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से जनसंवाद किया गया।

जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को कलेक्टे्रट परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सामने हुआ। प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को पीपीई किट एवं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।

वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विभिन्न जगहों से जुड़े लार्भाथियों से संवाद करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे उद्यमों के अनुभवों को जाना एवं सरकारी योजनाओं के द्वारा मिल रहे लाभ की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करीब 500 जिलों से जुड़े लगभग तीन लाख लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार वंचितों को वरीयता की भावना से देखती है, अब पीएम – सूरज पोर्टल के माध्यम से वंचित समुदाय के लोगों को योजनाओं की सहायता राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास है, हमारी सरकार विकसित भारत का सपना वंचित वर्ग के विकास से ही साकार करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा वंचित वर्ग की सहायता हेतु चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक योजना में सैचुरेशन स्तर को प्राप्त करना है।

कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद जिला स्तरीय कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उपस्थित लार्भाथियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया एवं हम सबकी यह जिम्मेदारी डाले वोट सभी नर- नारी स्लोगन के द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को मतदान हेतु ईपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों की एवं चुनाव आयोग के आईटी एप्लीकेशन की भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा व जिला अध्यक्ष डॉ पी डी शर्मा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उपस्थित अतिथियों ने लाभार्थियों को किट वितरित कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, नगर परिषद आयुक्त मोनिका सोनी, उपखण्ड अधिकारी दौसा मनीष कुमार जाटव, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक आरएस बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सीताराम मीणा, उपनिदेशक जनसंपर्क रामजीलाल मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्याम सुंदर शर्मा, जिला स्वीप समन्वयक महेश आचार्य, जनप्रतिनिधिगण राजेंद्र शर्मा, आलोक कुमार जैन एवं पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़े   शिक्षक संघ राधाकृष्णन् ने डीए बढाने की मांग की


 

Back to top button