प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के नव मतदाता युवाओं से 24 जनवरी को सीधा संवाद के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा संयोजक बिरोलिया ने ली बैठक
बाली| भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची व भाजपा युवा मोर्चा के पाली जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा के नेतृत्व में नव मतदाता अभियान मिशन -2024 नव भारत के निर्माण में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सिद्ध हो इसी क्रम में बाली विधानसभा के युवाओं ने बडचढकर भाग लिया।
प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अभियान जो 24 जनवरी तक नव मतदाता, जनसंपर्क सम्मान अभियान कार्यक्रम के तहत नए वोटरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के 50 लाख युवाओं के साथ राजस्थान के हर विधानसभा में सीधा संवाद करेंगे। इसको लेकर भाजयुमो बाली विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह बिरोलिया व सह संयोजक- भुपेन्द्र सिंह जीवदा ने सेवाड़ी मंडल के सभी स्कूलों व लाइब्रेरी में जाकर नए मतदाताओं व जिन्होंने इस बार अपना पहला वोट दिया उनसे संपर्क किया साथ ही चल रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा व नमो ऐप को हर युवाओं के फोन में डाउनलोड करवाए गए।
भारत को विश्व गुरु बनाने में हर युवाओं से डोर टू डोर संपर्क कर योजनाओं के बारे में बताया। 8 जनवरी से 11 जनवरी तक भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अभियान के तहत सभी स्कूलों में आने वाले हर विद्यार्थी से मतदाता वोटर में नाम जुड़वाने के लिए कैम्पस के बाहर कैप लगाकर नव मतदाता युवा जोड़ने पर जोर दिया कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो के जिला प्रभारी विक्रम चौधरी, विधानसभा बाली सह संयोजक भूपेंद्र सिंह जीवदा, रामपाल सिंह, अभिषेक मीणा, जगेंद्र सिंह, हिम्मत कुमार, जगदीश देवासी पूराराम देवासी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता का सहयोग रहा।
यह भी पढ़े पालनहार योजना में बच्चों का वार्षिक सत्यापन 31 जनवरी तक करवाये
One Comment