News
भाजपा शिव सेना महायुती के 25 ठाणे उम्मीदवार नरेश म्हस्के के प्रसार हेतु जनसभा
मीरा भाईन्दर
भाजपा शिव सेना महायुती के 25 ठाणे लोक प्रिय उम्मीदवार नरेश म्हस्के प्रसार हेतु भारतीय जनता पार्टी (मिरा भाईन्दर शहर जिला) द्वारा 60 फुट रोड, भाईन्दर पश्चिम माजी आमदार नरेन्द्र मेहता के कार्यालय के सामने जाहिर सभा का आयोजन किया गया था.
इस अवसर उपस्थित रहकर मानवीय नरेंद्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु हम सभी को हमारे महायुती के उम्मीदवार को जितना है और मोदी जी के हाथ और मजबूत कर 400 पार का संकल्प पुरा करना है यह संदेश सभी मतदाताओं तक पहुचाया जा सके। इस अवसर पर महाराष्ट्र शिवसेना प्रत्याशी नरेश म्हस्के विधायक नरेन्द्र मेहता ध्रुव किशोर पाटिल , भगवती शर्मा, रविन्द्र फाटक जिल्हाध्यक्ष किशोर शर्मा उपमहापौर हसमुख गहलोत भायंदर पश्चिम मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र चांडक एंव भाजपा के पदाधिकारी एंव स्थानिक मा.नगर सेवक/नगर सेविका कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Read also गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्या भारती का उद्देश्य – महेंद्र दवे
I think you have observed some very interesting points, appreciate it for the post.