News

नगरपालिका बोर्ड बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाये लाइट पानी व सफाई के मुद्दे

सादडी नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग मे सभी विभागो के अधिकारी पहुंचे थे बैठक में पार्षद नारायण राईका ने विद्युत विभाग के AEN मनोज तुंगारिया से फाइलों को अटकाने पर सवाल पूछा तो तुंगारिया ने पार्षद राईका से अभद्र भाषा का उपयोग किया। इस पर भड़के पार्षद नारायण राईका ने मुख्यमंत्री को शिकायत करने को कहा फिर भी AEN को सरकार का कोई डर नही है।

पार्षद राईका द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र

पार्षद नारायण राईका ने कहा की वार्ड नं 7 के रतनलाल देवासी ने रेबारियों की ढाणी में अपने आवासीय मकान में नए कनेक्शन के लिये फ़ाइल लगाई। रतनलाल व उनके भाई के दोनों मकान पास पास स्थित है लेकिन जाने की उनके स्वयं की गली एक ही है इस पर AEN ने अलग से रास्ता निकालने की शर्त रखी जो मुमकिन नही है। इस तरह ऐसी उलझने डालते है जो विद्युत उपभोक्ता शर्त पूरी नही कर पाता है तब थक हार कर विद्युत कनेक्शन लेने के लिए मन मसोस कर रह जाता है। नगर पालिका बोर्ड बैठक में जब पार्षद नारायण राईका ने जनसमस्याओं को लेकर AEN तुंगारिया से सवाल जवाब किये तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए गाली गलौज तक कर दी, पार्षद नारायण राईका ने डिस्कॉम AEN पर गंभीर आरोप लगाए है।
इस तरह के लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए पार्षद नारायण राईका ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया। पार्षद राईका ने कहा की इस AEN से पूरा सादडी व आस पास के लोग परेशान है कई बार शिकायत कर चुके है।

यह भी पढ़े सरस्वती शिशु वाटिका में विद्यारंभ संस्कार का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button